)
कैसे तेजस को बनाया गया इतना शक्तिशाली कि भारतीय वायुसेना की आंखों का तारा बन गया ये फाइटर जेट
Zee News
भारतीय वायुसेना को तेजस काफी रास आ रहा है. इसकी ताकत, पैनापन और तेजी इसे खास बनाती हैं. दिलचस्प बात यह है कि तेजस को पहले पुरानी मिग-21 फ्लीट को रिप्लेस करने के लिए एक हल्के, फुर्तीले फाइटर के रूप में डिजाइन किया गया था. इसमें कई बदलाव किए गए, तब जाकर यह ताकतवर मल्टी-रोल फाइटर के रूप में उभरा है.
नई दिल्लीः भारत का स्वदेशी हल्का लड़ाकू विमान (LCA) तेजस इन दिनों चर्चा में है. एयरो इंडिया 2025 के दौरान वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने तेजस लड़ाकू विमानों की डिलीवरी में देरी को लेकर चिंता जताई थी. इसके बाद खबर आई कि पहले से ही 83 तेजस मार्क-1A का ऑर्डर दे चुकी वायुसेना 97 और फाइटर जेट की खरीद के लिए डील कर सकती है. वहीं रक्षा मंत्रालय ने भी तेजस के उत्पादन में तेजी लाने और प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी बढ़ाने के लिए एक हाई लेवल कमिटी बनाई है.