
केजरीवाल सरकार के आरोपों पर केंद्र का जवाब, स्वास्थ्य मंत्री बोले- दिल्ली को कोटा से ज्यादा Oxygen दे रहे
Zee News
दिल्ली में बेड और ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे लोगों को कल से राहत मिल सकती है. छतरपुर में बना सरदार पटेल कोविड सेंटर (Sardar Patel Covid Center) रविवार से शुरू हो सकता है.
नई दिल्ली: दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन (Oxygen) को लेकर चल रही किल्लत पर केंद्र सरकार ने सफाई दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Dr. Harshvardhan) ने कहा कि दिल्ली (Delhi) को उसके कोटे से ज्यादा ऑक्सीजन दी जा रही है. ऐसे में केंद्र से मिली ऑक्सीजन का उचित बंटवारा कर हर जगह भिजवाना दिल्ली सरकार का काम है. डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि अगले 24 घंटे में दिल्ली में सरदार पटेल कोविड सेंटर (Sardar Patel Covid Center) शुरू हो जाएगा. DRDO और ITBP के सहयोग से ये हॉस्पिटल तैयार हो गया है. फिलहाल 40 डॉक्टर इसमें ज्वॉइन कर चुके हैं और 120 पैरामेडिकल स्टाफ जल्द जुड़ने वाले हैं. मरीजों की भर्ती के लिए सिर्फ पैरामेडिकल स्टाफ के आइटीबीपी सेंटर में पहुंचने का इंतजार है, जो कल दोपहर तक पहुंच जाएगा. उसके बाद इस सेंटर को चालू कर दिया जाएगा.More Related News