कितनी खतरनाक हैं होवित्जर तोपें जिन्हें खरीद रही भारतीय सेना, मार्च तक फाइनल हो जाएगी 8 हजार करोड़ की डील
Zee News
Indian Army Howitzer Guns Deal: ATAGS एक अत्याधुनिक 155 मिमी/52 कैलिबर होवित्जर है जिसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने भारत फोर्ज और टाटा समूह के सहयोग से स्वदेशी रूप से विकसित किया है.
Howitzer Guns for Indian Army: भारतीय सेना 307 एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (ATAGS) होवित्जर की खरीद के साथ अपनी मारक क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि करने के लिए तैयार है. सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सेना दिवस से पहले अपनी वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस विकास की पुष्टि करते हुए कहा कि 8,000 करोड़ रुपये का यह सौदा मार्च 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है.
भारत 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाएगा. इस दिन राष्ट्रपति झंडारोहण करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि विदेश में पहली बार भारत का झंडा किसने फहराया था? इसका जवाब है- भीकाजी कामा. उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ न सिर्फ आवाज उठाई थी बल्कि भारत का झंडा लहराकर दुनिया में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को पहचान भी दिलाई थी.
भारत 31 मार्च को पूरे हो रहे वित्त वर्ष से पहले अपनी रक्षा क्षमताओं को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स की मानें तो जनवरी, फरवरी और मार्च में 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक के रक्षा सौदे किए जाएंगे. इनमें राफेल मरीन फाइटर प्लेन से लेकर स्कॉर्पीन इलेक्ट्रिक पनडुब्बियों की खरीद शामिल है. भारत हेलिकॉप्टर और तोपों से जुड़े सौदे भी करने की तैयारी कर रहा है.
World Hindi Day: जब UN में बजा हिंदी का डंका, भारत के इस PM ने सबसे पहले दिया था देसी भाषा में भाषण!
World Hindi Day 2025: संयुक्त राष्ट्र की महासभा में पहली बार किसी नेता ने हिंदी में भाषण दिया था. हिंदी में बोलने की वजह से अटलजी का यह भाषण एतिहासक हो गया. बता दें कि विपक्षी दलों के नेता भी अटल बिहारी वाजेपयी का बेहद सम्मान करते थे.
IMD Alert for Fog: मौसम विभाग ने 10 जनवरी तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घने कोहरे की चेतावनी दी है. दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप रहा, तापमान में भारी गिरावट आई और दृश्यता कम हो गई. दिल्ली में AQI 326 रहा, जिसे 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया. कम दृश्यता के कारण दिल्ली के हवाई अड्डे पर 300 से अधिक उड़ानें लेट हुईं.