
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण कार्य हुआ तेज, शिरडी और वैष्णो देवी जैसी मिलेगी सुविधा
Zee News
श्रद्धालुओं को भीड़ से बचाने के लिए विश्वनाथ कॉरिडोर परिसर में शिरणी के साईं मंदिर और वैष्णो देवी मंदिर की तरह जिग-जैग स्टाइल में स्टील की रेलिंग लगाई जाएगी. जिससे श्रद्धालु मंदिर परिसर में ही कतार बद्ध हो सकेंगे.
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का काम तेजी से चल रहा है. इसके बनने से यहां श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी. नवम्बर तक कॉरिडोर का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. सावन में होती है भीड़ सावन के महीने और अन्य विशेष पर्वों पर यह काफी भीड़ जुटती है. जिसकी वह से लोगों को सड़क पर लंबी कतारें लगानी होती है. इसके अलावा मंदिर से करीब दो किलोमीटर तक के इलाके को बैरिकेडिंग कर यातायात भी प्रतिबंधित करना पड़ता है. इससे श्रद्धालुओं के साथ-साथ आसपास का बाजार और दुकानदार भी परेशान होते हैं.More Related News