
कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव एक साल के लिए टला, पार्टी ने जारी किया नया इलेक्शन शेड्यूल
Zee News
कांग्रेस (Congress) में अध्यक्ष पद का चुनाव एक साल के लिए टल गया गया है. अब स्थाई अध्यक्ष पर फैसला अगले साल अगस्त-सितंबर में होगा.
नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) में अध्यक्ष पद का चुनाव एक साल के लिए टल गया गया है. अब स्थाई अध्यक्ष पर फैसला अगले साल अगस्त-सितंबर में होगा. यह फैसला शनिवार को आयोजित हुई कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में हुआ.
बैठक के बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संगठनात्मक चुनाव का पूरा कार्यक्रम सार्वजनकि किया. वेणुगोपाल ने बताया कि पार्टी 1 नवंबर से देशभर में सदस्यता अभियान चलाएगी. यह अभियान अगले साल 31 मार्च तक चलेगा.
More Related News