
कल MP पहुंचेंगे केंद्रीय मंत्री गडकरीः करोड़ों की परियोजना का भूमि-पूजन करेंगे, CM शिवराज भी होंगे शामिल
Zee News
परियोजना का लक्ष्य जनवरी 2023 तक निर्धारित है. यह नेशनल हाईवे देश 5 राज्यों दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा.
भोपालः केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 16 सितंबर को मध्य प्रदेश पहुंचेंगे. यहां वे इंदौर स्थित ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में लगभग 11 हजार करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का भूमि-पूजन और लोकार्पण करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की जाएगी, इस दौरान मंत्री गोपाल भार्गव भी शामिल रहेंगे. केंद्रीय मंत्री दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्य का जायजा भी लेंगे.
दोपहर 3 बजे पहुंचेंगे जावरा जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री दोपहर तीन बजे रतलाम जिले के जावरा पहुंचेंगे. यहां वह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्य का जायजा लेने के बाद हेलीकॉप्टर से शाम पांच बजे इंदौर पहुंचेगे. गडकरी शाम 6 बजे इंदौर में ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे और रात को इंदौर में ही विश्राम करेंगे.