
कर्नाटक: कोरोना ही नहीं वायरस की दहशत भी साबित हो रही जानलेवा, पुलिस कमिश्नर को मैसेज भेज दंपति ने दी जान
Zee News
कोरोनो वायरस (Coronavirus) के लक्षणों से परेशान होकर कर्नाटक में पति-पत्नी ने जान दे दी. आत्महत्या करने से पहले उन्होंने शहर के पुलिस कमिश्नर को एक वॉयस नोट भेजा कि वे अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहे हैं.
मंगलूरु: कोरोना वायरस (Coronavirus) लाखों लोगों की जान ले चुका है. अब इसका खौफ भी जानलेवा बनता जा रहा है. कर्नाटक (karnataka) में ऐसा एक वाकया सामने आया है जो हैरान करने वाला है. यहां एक दंपति कोरोना सिम्टम्स (Corona Symptoms) से इतनी दहशत में आ गया कि आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक शहर के बैकमपाडी इलाके के रहने वाले दंपति को कोरोना के कुछ सिम्टम्स महसूस (Corona Symptoms) हुए. इसके बाद वे Covid-19 संक्रमण को लेकर दोनों बेहद चिंता में आ गए. पति-पत्नी इतनी दहशत में आ गए कि अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली. मृतकों की पहचान बैकमपाडी इलाके के एक अपार्टमेंट में रहने वाले रमेश और गुना आर सुवर्णा के रूप में हुई. सूत्रों ने बताया कि दोनों में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के लक्षण दिखाई दे रहे थे.More Related News