
कपल ने जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी के गेस्टहाउस में मनाया Honeymoon, राज्य सरकार ने मांगी रिपोर्ट
Zee News
यूनिवर्सिटी के गेस्टहाउस को हनीमून के लिए किराए पर देने का मामला अब विवाद का रूप ले चुका है. यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने जहां जांच के लिए 5 सदस्यीय समिति का गठन किया है तो वहीं राज्य सरकार ने भी इस पर जवाब मांग लिया है.
अमरावती: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में एक नवविवाहित जोड़े ने जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी (JNTUK Kakinada) के गेस्टहाउस को हनीमून के लिए बुक कराया जिसकी काफी निंदा हो रही है. इस विवाद के शुरू होने के बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने गेस्टाहाउस के कथित दुरुपयोग करने के मामले में जांच के आदेश देते हुए 5 सदस्यीय समिति का गठन किया है. मामला इतना बड़ गया है कि राज्य सरकार ने भी इस घटनाक्रम पर रिपोर्ट मांगी है. यूनिवर्सिटी महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ की डायरेक्टर ए. स्वर्णा कुमारी ने गेस्टहाउस बुक किया था जो खुद यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्र हैं. जब संस्थान के कुलसचिव आर. श्रीनिवास राव से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने फोन पर बताया, 'हमारे एक स्टाफ सदस्य ने एक अन्य प्रोफेसर के स्टूडेंट के लिए गेस्टहाउस बुक किया. लेकिन जिस उद्देश्य से गेस्टहाउस का इस्तेमाल किया गया, वह गलत है. हमने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. कुछ दिन में समिति रिपोर्ट देगी जिसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.'More Related News