![इजरायल-हमास युद्धविराम बढ़ा आगे, चौथी बार होगी कैदियों के बदले बंधकों की अदला-बदली](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2025/01/31/3642569-israel-hamas-1.png?im=FitAndFill=(600,315))
इजरायल-हमास युद्धविराम बढ़ा आगे, चौथी बार होगी कैदियों के बदले बंधकों की अदला-बदली
Zee News
हमास ने तीन पुरुष बंधकों के नाम सार्वजनिक किए हैं, जिन्हें वो गाजा युद्धविराम समझौते के तहत रविवार को रिहा करेगा. इनकी रिहाई के बदले में इजरायल फिलिस्तीनी कैदियों के एक और ग्रुप को रिहा करेगा. 19 जनवरी को युद्ध विराम लागू होने के बाद से यह कैदियों के बदले बंधकों की चौथी ऐसी अदला-बदली होगी.
नई दिल्लीः हमास ने तीन पुरुष बंधकों के नाम सार्वजनिक किए हैं, जिन्हें वो गाजा युद्धविराम समझौते के तहत रविवार को रिहा करेगा. इनकी रिहाई के बदले में इजरायल फिलिस्तीनी कैदियों के एक और ग्रुप को रिहा करेगा. 19 जनवरी को युद्ध विराम लागू होने के बाद से यह कैदियों के बदले बंधकों की चौथी ऐसी अदला-बदली होगी.
More Related News