'इंदिरा-नेहरू-शास्त्री के देश को खत्म करना चाहती है BJP', चुनावी राज्य राजस्थान में कांग्रेस ने लगाए आरोप
Zee News
राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिदर सिंह रंधावा ने कहा जो देश इंदिरा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, डॉ मनमोहन सिंह ने बनाया है, भाजपा उसको खत्म करना चाहती है. हम कभी ऐसा नहीं होने देंगे और शुरुआत राजस्थान से करेंगे.
जयपुर. चुनावी राज्य राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच बयानबाजी तेज हो गई है. कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि जो देश इंदिरा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, डॉ मनमोहन सिंह ने बनाया है उसे भगवा पार्टी खत्म करना चाहती है. जयपुर देहात के कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल मीणा के पदभार ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए रंधावा ने कहा जो देश इंदिरा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, डॉ मनमोहन सिंह ने बनाया है, भाजपा उसको खत्म करना चाहती है. हम कभी ऐसा नहीं होने देंगे और शुरुआत राजस्थान से करेंगे.