
आगरा के पुलिस स्टेशन में ही हो गई सेंधमारी, मालखाने से 25 लाख रुपए और दो पिस्टल ले उड़े चोर
Zee News
मालखाना के बक्से का ताला तोड़कर 25 लाख रुपये चोरी किए गए हैं. यह कैश 13 अक्टूबर को आवास विकास कॉलनी के सेक्टर 3 में रहने वाले रेलवे के ठेकेदार प्रेमचंद के घर हुई चोरी के केस में आरोपी से बरामद किया गया था.
आगरा: आम आदमी के घर चोरी-डकैती होती है तो वह पुलिस के पास जाता है. अगर थाने में ही चोरी हो जाए तो फिर पुलिस किसके पास जाएगी? उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक ऐसा ही पुलिस थाना है, जिसमें चोरों सेंधमारी कर दी. मालखाने से चोर 25 लाख रुपये और दो पिस्टल लेकर रफूचक्कर हो गए और पुलिस सोयी रही. घटना जगदीशपुरा थाने कहा है, जहां हर वक्त 20 से ज्यादा पुलिस स्टाफ मौजूद रहता है.
रविवार सुबह घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए. ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार तिवारी सहित छह पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. जगदीशपुरा पुलिस स्टेशन के मालखाना का प्रभार हेड मोहर्रिर प्रताप भान सिंह संभाल रहे थे. रविवार सुबह साढ़े नौ बजे प्रताप भान सिंह ड्यूटी पर आए. इसके बाद चाय पीने गए. लौटकर आए तो मालखाना चेक किया. इसमें सामान बिखरा हुआ था.