
अमेरिका में सरकार कोविड-19 वैक्सीन लेने वाले बाशिंदों को दे रही है 10 करोड़ तक के नकद इनाम और गिफ्ट वाउचर
Zee News
इनाम के तहत कैलिफोर्निया के 10 बाशिंदों को 1.5 मिलियन डॉलर, 30 को 50,000 डॉलर और पहले 2 मिलियन यानी की 20 लाख कैलिफोर्निया के बाशिंदों को 50 डॉलर के गिफ्ट कार्ड दिए जाएंगे.
कैलिफोर्नियाः कोविड-19 की वैक्सीन को लेकर भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका समेत दुनिया के कई मुल्कों में अवाम के बीच कंफ्यूजन का आलम है. इसे लें या नहीं ले इसके लेकर लोग बेहद उलझन और मुश्किल में हैं. हुकूमतें अपने मुल्क के बाशिंदों को वैक्सीन लेने के लिए राजी करने को कई तरह के इनामी मंसूबे अपना रही है. ताजा मामला अमेरिकी रियासत कैलिफोर्निया का है. यहां की रियासती हुकूमत ने अपने शहरियों को टीका दिलाने के लिए उन्हें रागिब करने को एक इनामी मुहिम चला रही है. इसके तहत 15 जून से पहले कोविड-19 का वैक्सीनेशन कराने वाले खुशकिस्मत विजेताओं के दरमियान नकद और गिफ्ट कार्ड के तौर पर 116.5 मिलियन डॉलर बांटे जाएंगे. डेमोक्रेटिक गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने यह कदम वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए उठाया है क्योंकि 15 जून से राज्य अपनी मआशियत को फिर से पूरी तरह से खोलने की तैयारी कर रहा है. लॉटरी से तय होंगे उम्मीदवारों के नाम इन इनाम के खुशकिस्मत विजेताओं के नाम लॉटरी के जरिए निकाले जाएंगे. मंसूबे के तहत कैलिफोर्निया के 10 बाशिंदों को 1.5 मिलियन डॉलर (सभी को करीब 10 करोड़) दिए जाएंगे. वहीं दीगर 30 फातेहीन को 50,000 डॉलर यानी ( हर एक को करीब 36 लाख रुपये) दिए जाएंगे. इसके अलावा बड़े पैमाने पर लोगों का ऐजाज करने के लिए रियासती हुकूमत ने कहा है कि जुमेरात से टीकाकरण करने वाले पहले 2 मिलियन यानी की 20 लाख कैलिफोर्निया के बाशिंदों को 50 डॉलर यानी ( हर एक शख्स को 3,621 रुपये) के गिफ्ट कार्ड दिए जाएंगे.More Related News