
अब नए रंग रूप में नजर आएगी ISO प्रमाणित पुष्पक एक्सप्रेस, AC इकोनॉमी कोच समेत होंगे ये बदलाव
Zee News
खास बात यह है कि पुष्पक एक्सप्रेस में 83 सीटों वाली थर्ड एसी इकोनॉमी बोगी (3-AC Economy Coach) पहली बार लगेगी. रेलवे इस एलएचबी रैक में एसी इकोनॉमी की दो बोगियां लगाएगा.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से मुंबई तक चलने वाली पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन (Pushpak Express) अब नए रंग रूप में नजर आएगी. रेलवे बोर्ड ने पुष्पक एक्सप्रेस की पुरानी कन्वेंशन बोगियों (नीले रंग के कोच) की जगह लिंक हाॅफमैन बुश (Linke Hofmann Busch- LHB) क्लास वाले रैक को लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. आगामी 30 अक्टूबर से पुष्पक एक्सप्रेस एलएचबी बोगियों के साथ चलेगी. पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की डीआरएम डॉ. मोनिका अिग्नहोत्री दो साल से इसके लिए प्रयासरत थीं. पहली बार इकोनॉमी कोच खास बात यह है कि पुष्पक एक्सप्रेस में 83 सीटों वाली थर्ड एसी इकोनॉमी बोगी (3-AC Economy Coach) पहली बार लगेगी. रेलवे इस एलएचबी रैक में एसी इकोनॉमी की दो बोगियां लगाएगा. अब तक एलएचबी क्लास वाली एसी थर्ड बोगी में 72 सीटें होती थीं. लेकिन रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में अनुसंधान अभिकल्प व मानक संगठन (Research Design and Standards Organisation) ने 83 सीटों वाली एसी इकोनॉमी बोगी को तैयार किया है.More Related News