
अदालत ने ईडी से क्यों पूछे सवाल? जानें क्या है सत्येंद्र जैन से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग का मामला
Zee News
धन शोधन मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से सत्येंद्र जैन समेत अन्य की भूमिका पर सवाल पूछे हैं. दरअसल, तीनों आरोपियों ने इस मामले में जमानत देने का अनुरोध किया है.
नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को धन शोधन मामले में जेल में बंद आप के मंत्री सत्येंद्र जैन समेत तीन आरोपियों की कथित भूमिका को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से स्पष्ट करने को कहा. तीनों आरोपियों ने इस मामले में जमानत देने का अनुरोध किया है.
सत्येंद्र जैन को लेकर ईडी से कोर्ट ने पूछे सवाल न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा आरोपियों की जमानत याचिकाओं से जुड़ी दलीलों पर सुनवाई कर रहे थे. न्यायाधीश ने ईडी के वकील से कहा, 'इन तीन व्यक्तियों की क्या भूमिका तय की गई? आप आज शाम तक इसे दोबारा दाखिल करें.'
More Related News