
अखाड़ा परिषद की इस मांग पर तिलमिलाया विपक्ष, कांग्रेस-सपा ने साधु-संतों को दी ऐसी नसीहत
Zee News
साधु संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के एक बयान पर अब सियासत होने लगी है. कांग्रेस ने कहा कि देश संविधान के हिसाब से चलेगा न कि किसी साधु-संत के कहने पर. वहीं सपा ने कहा कि रोड का नाम बदलने से अच्छा सरकार विकास पर ध्यान दे.
मो. गुफरान/प्रयागराज/विशाल सेंगर/लखनऊ: साधु संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के एक बयान पर अब सियासत होने लगी है. कांग्रेस ने कहा कि देश संविधान के हिसाब से चलेगा न कि किसी साधु-संत के कहने पर. वहीं सपा ने कहा कि रोड का नाम बदलने से अच्छा सरकार विकास पर ध्यान दे. अखाड़ा परिषद के बचाव में बीजेपी भी कूद पड़ी. क्या है अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष का बयान अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने देश में मुगलों और अंग्रेजों के नाम की सड़कों के नाम बदलने की मांग की है. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने कहा है कि आजादी के बाद भी देश की तमाम सड़कों के नाम मुगलों और अंग्रेजों के नाम से हैं. उन्होनें कहा आक्रमणकारियों और देश को नुकसान पहुंचाने वालों के नाम की सड़कों को देखने से साधु-संतों ही नहीं बल्कि आज के युवाओं को भी कष्ट होता है. महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि आजादी से पहले देश से गद्दारी करने वालों और भारतीयों पर जुल्म करने वालों के नाम से देशभर की सभी सड़कों का नाम बदला जाए.More Related News