
अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी: बेटे ने मां के प्रेमी के साथ मिलकर की थी मां और भांजी की हत्या
Zee News
आपको बता दें कि बीते 15 मार्च को मुलताई के कामथ इलाके में एक मकान में 45 साल की जसवंती और उसकी 11 वर्षीय नातिन की सिर कुचली लाश बरामद की गई थी. इस दोहरे हत्याकांड को पुलिस ने सॉल्व कर दिया है.
बैतूल: दस दिन पहले बैतूल के मुलताई में एक महिला और उसकी 11 वर्षीय नातिन के दोहरे हत्याकांड को पुलिस ने सॉल्व कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने महिला के बेटे, उसके प्रेमी और समधी को गिरफ्तार किया है. हत्या की वजह मृतिका के बेटे की बेरोजगारी, प्रेमी का उससे तंग होना सामने आया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल औजार और गहने बरामद किए हैं, जो घटना को लूट की शक्ल देने के लिए चुराए गए थे. एसपी सिमाला प्रसाद ने बुधवार को मीडिया के सामने इस मामले का खुलासा किया.More Related News