
Zojila Tunnel: 15 मिनट में पूरा होगा 3.5 घंटे का सफर, जानें क्यों महत्वपूर्ण है टनल?
Zee News
जोजिला टनल (Zojila Tunnel) समुद्र तल से 11 हजार वर्ग मीटर से ज्यादा की ऊंचाई पर बनने वाली एशिया की सबसे लंबी सुरंग है. सुरंग में हीट डिटेक्शन सिस्टम, सीसीटीवी, एलईडी स्क्रीन और लाइटिंग होगी.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर से लद्दाख के बीच बन रही जोजिला टनल (Zojila Tunnel) का काम साल 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले पूरा हो जाएगा और यह इतनी ऊंचाई पर बनने वाली एशिया सबसे लंबी टनल होगी. इस टनल के बनने के बाद श्रीनगर से लद्दाख के बीच कनेक्टिविटी 12 महीने रहेगी, जो भारी बर्फबारी की वजह से 6 महीने तक बंद रहता है. इसके साथ ही जोजिला दर्रे को पार करने में लगने वाला साढ़े 3 घंटे का सफर सिर्फ 15 मिनट में ही पूरा हो जाएगा.
कश्मीर घाटी में हिमालय की पर्वत श्रेणियों के बीच तैयार हो रही यह जोजिला टनल (Zojila Tunnel) है. इस टनल का निर्माण कार्य साल 2020 में शुरू हुआ था. कश्मीर घाटी और लेह-लद्दाख के बीच कनेक्टिविटी के लिहाज से जरूरी है. 14.5 किलोमीटर लंबी जोजिला सुरंग भारत-चीन सीमा पर आवाजाही के लिहाज से जोजिला टनल बेहद महत्वपूर्ण है.