
ZEEL-Sony मर्जर के बाद बनेगी टॉप मीडिया, एंटरटेनमेंट कंपनी बनेगी, डील पर कोई खतरा नहीं- बोले MD पुनीत गोयनका
Zee News
ZEEL-SONY MERGER: मर्जर के बाद ज़ी एंटरटेनमेंट के पास 47.07 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी. सोनी पिक्चर्स के पास 52.93 फीसदी हिस्सेदारी होगी.
ZEEL-Sony picture network India mega merger: ज़ी एंटरटेनमेंट (ZEEL) और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया (SPNI) के मेगा मर्जर के बाद अब आगे की प्लानिंग शुरू हो चुकी है. ZEEL-Sony मर्जर के बाद बनने वाली कंपनी में 11,605.94 करोड़ रुपए निवेश करेगी. मर्जर के बाद बनने वाली नई कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और CEO पुनीत गोयनका बने रहेंगे. मर्जर के बाद ज़ी एंटरटेनमेंट के पास 47.07 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी. सोनी पिक्चर्स के पास 52.93 फीसदी हिस्सेदारी होगी. मर्जर कंपनी को भी शेयर बाजार में लिस्ट कराया जाएगा. मर्जर के बाद बनने वाली कंपनी की प्लानिंग पर पुनीत गोयनका ने बोर्ड सदस्यों के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल की.
मेगा मर्जर पर पुनीत गोयनका