
ZEEL को लेकर मीडिया में छपी फेक न्यूज, NCLT ने EGM पर नहीं दिया कोई आदेश
Zee News
NCLT की सुनवाई के बाद ZEEL के बोर्ड ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा गया है कि "कंपनी की EGM अपने निर्धारित समय पर होगी.
ZEEL-SONY Merger: ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEEL) Sony पिक्चर्स (SPNI) के मर्जर को लेकर हुए ऐलान के बाद से Invesco की मंशा पर लगातार सवाल उठ रहे थे. इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में जुड़ी झूठी खबर पब्लिश की गई है. इन्वेस्को ने इस मामले में NCLT में गुहार लगाई थी. NCLT ने इस पर सुनवाई की, लेकिन कोई आदेश नहीं दिया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने बिना पुख्ता जानकारी के खबर लगाई है कि NCLT ने इन्वेस्को की मांग पर EGM बुलाने का निर्देश दिया है. यह खबर पूरी तरह से भ्रामक और गलत है. NCLT की तरफ से ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है.
झूठी है खबर ज़ी एंटरटेनमेंट में हिस्सेदारी रखने वाली कंपनी इनवेस्को की अपील पर अभी NCLT ने कोई आदेश नहीं दिया है. ज़ी एंटरटेनमेंट का बोर्ड शेयरधारकों के हितों को ध्यान में रखते हुए सही निर्णय लेगा.