![Zee Media में अदानी एंटरप्राइजेज को हिस्सा बेचने की खबरें बेबुनियाद, कुछ सट्टेबाज फैला रहे हैं अफवाहें](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/02/11/1044685-zee.jpg)
Zee Media में अदानी एंटरप्राइजेज को हिस्सा बेचने की खबरें बेबुनियाद, कुछ सट्टेबाज फैला रहे हैं अफवाहें
Zee News
Zee Media-Adani Group: मायनॉरिटी शेयरहोल्डर्स और पब्लिक के हितों का ध्यान रखते हुए ज़ी मीडिया की तरफ से साफ किया गया है कि डॉ. सुभाष चंद्रा और गौतम अडानी के बीच ऐसा कोई एग्रीमेंट नहीं हुआ है.
Zee Media-Adani Group: कॉरपोरेट जगत और सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से फैलाई जा रही है. कुछ सट्टेबाज ये खबर फैला रहे हैं कि अडानी ग्रुप की अदानी एंटरप्राइजेज और ज़ी मीडिया के बीच हिस्सेदारी बिक्री को लेकर कैश में डील हुई है. इसके लिए गौतम अडानी और एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा के बीच बातचीत चल रही है. हालांकि, Zee Media ऐसी किसी भी खबर का खंडन करता है. यह खबरें पूरी तरह बेबुनियाद और झूठी हैं. दोनों ग्रुप के बीच कोई बातचीत नहीं हो रही है.
मायनॉरिटी शेयरहोल्डर्स और पब्लिक के हितों का ध्यान रखते हुए ज़ी मीडिया की तरफ से साफ किया गया है कि डॉ. सुभाष चंद्रा और गौतम अडानी के बीच ऐसा कोई एग्रीमेंट नहीं हुआ है. ऐसी अटकलों से कुछ अनुचित स्टॉक ट्रेडिंग हो रही है, और हम इसके पीछे एक दुर्भावना को महसूस करते हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.