सुरक्षा भारत की, मददगार रूस...तैयार हो रहा ये हवाई सुरक्षा कवच, पाक-चीन को लगेगी मिर्ची
Zee News
S400 Missile System: रूसी सैन्य विशेषज्ञ इगोर कोरोटचेंको ने कहा कि रूसी एस-400 मिसाइल प्रणाली जैसी उन्नत वायु रक्षा प्रणाली हासिल करने से भारत को एक प्रमुख सैन्य शक्ति बनने में मदद मिलेगी, साथ ही यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक बड़ी उपलब्धि भी होगी.
Air Defense Shield: किसी भी देश के लिए एक मजबूत वायु रक्षा प्रणाली एक श्रेष्ठ सैन्य शक्ति बनने और दुश्मन के नापाक इरादों को विफल करने के लिए महत्वपूर्ण है, जैसा कि इजरायल ने अपने उन्नत हवाई रक्षा प्रणालियों जैसे कि प्रसिद्ध आयरन डोम, डेविड स्लिंग और एरो 3 के साथ बार-बार साबित किया है.
More Related News