भारत के ऐसे 10 राजा और रानियां, जिन्होंने बदल दिया भारतीय इतिहास...पढ़ें- चन्द्रगुप्त मौर्य से लेकर रानी दुर्गावती तक की कहानी
Zee News
शक्तिशाली साम्राज्यों से लेकर बहादुर रक्षकों तक, भारत के इतिहास को दूरदर्शी शासकों ने आकार दिया है. इन राजाओं और रानियों ने न केवल क्षेत्रों का विस्तार किया बल्कि संस्कृति, कला और ज्ञान को भी बढ़ावा दिया.
Indian history: भारत का इतिहास शक्तिशाली राजाओं और रानियों की कहानियों से बुनी गई एक महान टेपेस्ट्री की तरह है, जिनके कार्यों ने सदियों से देश की संस्कृति, राजनीति और सैन्य शक्ति को आकार दिया है. विशाल साम्राज्यों के उदय से लेकर नए धर्मों की स्थापना तक, इन शासकों ने ऐसी विरासतें छोड़ी हैं जो आज भी भारत को प्रभावित करती हैं.
More Related News