
Zee Digital ने ComScore Ranking में हासिल किया दूसरा स्थान, पार किया 234 मिलियन का मार्क
Zee News
ComScore Ranking May 2021: Zee Digital ने प्रमुख इंटरनेट साइट्स में छठा स्थान हासिल किया है. Zee Digital ने पिछले साल के मुकाबले 1.3 गुना बढ़ोतरी की.
नई दिल्ली: भारत का सबसे विविध डिजिटल पब्लिशिंग ग्रुप, ज़ी डिजिटल, मई 2021 में कॉमस्कोर के मामले में डिजिटल दुनिया में दूसरे नंबर पर रहा. पिछले साल के मुकाबले ज़ी डिजिटल ने यूनिक मंथली विजिटर्स के मामले में 1.3 गुना की बढ़ोतरी की. ज़ी मीडिया के सभी प्रमुख ब्रांड में सामूहिक रूप से तेजी से बढ़ोतरी हुई है. मई 2021 में, Zee News Hindi ने 68.9 मिलियन, Zee News English ने 49.6 मिलियन और India.com ने 93 मिलियन यूनिक विजिटर्स के मार्क को पार किया. पिछले साल के मुकाबले Zee News Hindi और Zee News English में 1.6 गुना की बढ़ोतरी हुई, जबकि India.com ने 2.6 गुना की बढ़ोतरी की. इसके अलावा पिछले साल की तुलना में DNA India ने 4.6 गुना, BGR.in ने 2.3 गुना और BollywoodLife.com ने 2.2 गुना की बढ़ोतरी दर्ज की.More Related News