
Zee Digital ने लॉन्च किए 13 नए PWA Apps, रखा ऑर्गेनिक ट्रैफिक में 200 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य
Zee News
ज़ी मीडिया ने PWA तकनीक की दिशा में बड़ा कदम रखते हुए 9 भाषाओं में 13 नए Apps लॉन्च किए हैं.
नई दिल्ली: एक बार फिर न्यूज कंटेंट के मामले में 'टेक फर्स्ट' नजरिए के साथ आगे बढ़ते हुए Zee Digital ने 9 भाषाओं में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय समाचार समाचार प्रसारित करने वाले 13 प्रोग्रेसिव वेब ऐप(PWA) लॉन्च किए हैं. जी मीडिया ऐसा करने वाला देश का पहला मीडिया और मनोरंजन संस्थान बन गया है. यह भारत और संभवत: दुनिया का सबसे बड़ा PWA लॉन्च है. इस लॉन्च के साथ, Zee Digital फेसबुक, ट्विटर, अलीबाबा, उबर, लिंक्डइन जैसे तकनीकी दिग्गजों की लीग में शामिल हो गया है. ये प्रोग्रेसिव वेब Apps(PWA) यूजर को सर्फिंग का बेहतरीन अनुभव प्रदान करते हैं. अब भारत के शीर्ष समाचार प्रसारण ब्रांड्स जैसे ZeeNews.com, Zee24Ghanta.com, ZeeHindustan.in, Zee24Kalak.in, 24Taas.com, ZeeRajastha.com, ZeeBiharJharkhand.com, ZeeUpUk.com, और ZeeMpCg.com के पाठक अब मोबाइल वेब पर प्रोग्रेसिव वेब Apps(PWA) के अनुभव से लाभान्वित होंगे.More Related News