![Yaas Cyclone: चक्रवाती तूफान उत्तर प्रदेश में मचा सकता है आफत, मानसून की आमद भी होगी मुतासिर](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/25/831902-toofaan-yas.jpg)
Yaas Cyclone: चक्रवाती तूफान उत्तर प्रदेश में मचा सकता है आफत, मानसून की आमद भी होगी मुतासिर
Zee News
इंतजामिया ने रियासत के आम लोगों को खुद भी अलर्ट रहने को कहा है, साथ ही सरकार ने सभी अज्ला के डीएम को जरूरी तैयारियां करने का हुक्म दिया है.
नई दिल्ली. इस वक्त मुल्क की ज्यादातर रियासतें चक्रवाती तूफान की चपेट में हैं. जो रियासतें बहरी इलाकों से दूर हैं या जहां सीधे तौर पर तूफान नहीं आया है वहां भी इस तूफान का असर दिख रहा है. ऐसी रियासतों में भी तूफान के असर की वजह से तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है. सुमाली हिन्दुस्तान में भी इसका असर पड़ता दिखाई दे रहा है. यही वजह है कि तूफान को लेकर उत्तर प्रदेश के 27 जिलों में 28 मई तक अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान यहां तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. जिन इलाकों में हवा का दवाब कम होगा, वहां तेज बारिश भी हो सकती है. तूफ़ान का असर आगे महीने आने वाले मानसून पर भी पद सकता है. इंतजामिया ने रियासत के आम लोगों को खुद भी अलर्ट रहने को कहा है, साथ ही सरकार ने सभी अज्ला के डीएम को जरूरी तैयारियां करने का हुक्म दिया है. तूफ़ान से शूबे में नुक्सान का खद्सा जाहिर किया गया है.इन जिलों में है खतरा महकमा मौसमयात की जानिब से मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, कासगंज, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, संत कबीर नगर, महराजगंज और कुशीनगर जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. बिहार में भी तेज हवाओं के साथ बारिश के इमकान तूफान यास का असर 28 मई से पहले उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार में भी दिखेगा. बीएचयू के साबिक प्रोफेसर और मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि इस दौरान तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. दूसरी जानिब लखनऊ में वाके मौसम साइंस मरकज के सरबराह जेपी गुप्ता ने इससे मुतअल्लिक मालूमात देते हुए कहा है कि यूपी में मानसून आने की तारीख 20 जून के आसपास है, लेकिन वक्त से पहले इसके दस्तक देने के आसार अभी नजर नहीं आ रहे हैं. गुजिश्ता साल 2020 में यह 13 जून को आया था जबकि इससे एक साल कबल यानी 2019 में मनसून की आमद 28 जनू को हुई थी.![](/newspic/picid-1269750-20250205131026.jpg)
भारत और पाकिस्तान दोनों के पास तरह-तरह की मिसाइलें हैं. लेकिन दोनों में से किस देश के पास ज्यादा घातक मिसाइल है? वैसे तो मिसाइलों के बीच तुलना उसकी रेंज, परमाणु क्षमता, सटीकता आदि से होती है. भारत और पाकिस्तान दोनों के पास परमाणु हथियार हैं. साथ ही कई तरह की मिसाइलें हैं. ऐसे में जानिए दोनों की प्रमुख मिसाइलों के बारे मेंः
![](/newspic/picid-1269750-20250205065229.jpg)
हिंद महासागर में हथियारों की होड़ मची है. चीन और पाकिस्तान के बढ़ते गठजोड़ के चलते भारत के लिए अपनी समुद्री रक्षा क्षमताओं को उन्नत स्तर पर ले जाना काफी अहम है. नई दिल्ली इस दिशा में लगातार जुटा हुआ है. अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत की परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी को 2025 के आखिर तक नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा. ये समुद्री सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण कदम होगा.