
Xiaomi का नया 5G Smartphone भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और खासियतें
Zee News
यह डिवाइस दो वैरिएंट- 6जीबी प्लस 128जीबी 26,999 रुपये और 8जीबी प्लस 128जीबी 28,999 रुपये में उपलब्ध होगा.
नई दिल्ली: शाओमी (Xiaomi) ने बुधवार को एक नए स्मार्टफोन 'शाओमी 11 लाइट एनइ 5जी' को लॉन्च किया. यह एमोलेड डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा, एक स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट और फास्ट-चाजिर्ंग सपोर्ट वाली 4,250एमएएच की बैटरी सपोर्ट के साथ आता है.
यह डिवाइस दो वैरिएंट- 6जीबी प्लस 128जीबी 26,999 रुपये और 8जीबी प्लस 128जीबी 28,999 रुपये में उपलब्ध होगा. शाओमी 11 लाइट एनइ 5जी 2 अक्टूबर 2021 से मध्यरात्रि 12 बजे से एमआई डॉट कोम, अमेजन डॉट इन, एमआई होम और एमआई स्टूडियो, और अधिकृत खुदरा भागीदार दस्तियाब होगा. यह चार कलर विकल्पों में आएगा: डायमंड डैजल, टस्कनी कोरल, जैज ब्लू,विनाइल ब्लैक.
More Related News