
World Population Day 2021: सीएम योगी आज करेंगे UP जनसंख्या नीति का शुभारंभ, बढ़ती जनसंख्या को बताया समस्याओं का मूल
Zee News
विश्व जनसंख्या दिवस 2021(World Population Day 2021) के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 11.30 बजे उत्तर प्रदेश जन संख्या नीति 2021-2030 का जारी करेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री आवास पर किया जाएगा.
लखनऊ: विश्व जनसंख्या दिवस 2021(World Population Day 2021) के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उप्र जनसंख्या नीति 2021-30 का शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही प्रदेश में परिवार नियोजन को प्रोत्साहित करने के लिए जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े की गतिविधियां भी शुरू हो जाएंगी. जनसंख्या स्थिरिता पखवाड़े के शुभारंभ के मौके पर नवविवाहितों को शगुन किट भी बांटी जाएगी. जिससे उन्हें परिवार नियोजन के साधनों को प्रोत्साहित किया जा सके. बढ़ती हुई जनसंख्या समाज में व्याप्त असमानता समेत प्रमुख समस्याओं का मूल है। समुन्नत समाज की स्थापना के लिए जनसंख्या नियंत्रण प्राथमिक शर्त है। बढ़ती जनसंख्या समस्याओं का मूल सीएम योगी ने विश्व जनसंख्या दिवस 2021 के मौके पर ट्वीट करते हुए लिखा- बढ़ती हुई जनसंख्या समाज में व्याप्त असमानता समेत प्रमुख समस्याओं का मूल है. समुन्नत समाज की स्थापना के लिए जनसंख्या नियंत्रण प्राथमिक शर्त है.आइये, इस 'विश्व जनसंख्या दिवस' पर बढ़ती जनसंख्या से बढ़ती समस्याओं के प्रति स्वयं व समाज को जागरूक करने का प्रण लें.More Related News