
World Music Day: भक्त के लिए भक्ति तो सूफी के लिए सूफियाना इश्क बन गया संगीत
Zee News
आज जो विश्व संगीत दिवस मनाया जा रहा है, इसकी शुरुआत साल 1982 में फ्रांस में हुई थी और इसका श्रेय तब के सांस्कृतिक मंत्री जैक लैंग को दिया जाता है.
नई दिल्लीः World Music Day 2021: बात उन दिनों की है जब मशहूर रसायन शास्त्री Dmitri Mendeleev (दिमित्री मेंडलीव) रसयान विज्ञान में तत्वों का वर्गीकरण करने और उन्हें क्रमबद्ध तरीके से एक टेबल फॉर्म में रख रहे थे. किस आधार पर रखें यह समझ नहीं आ रहा था. कहते हैं कि एक दिन उन्होंने संगीत सुना, (शायद भारतीय शास्त्रीय संगीत) और उन्हें, लगा कि वाह, इससे तो काम बन जाएगा.More Related News