
World Health Day 2021: भारत में कम हुए Common Cold और Seasonal Flu के मामले, जानिए वजह
Zee News
World Health Day 2021: कॉमन कोल्ड (Common Cold) और फ्लू (Flu) के अलावा मास्क का इस्तेमाल सांस के मरीजों (Respiratory Disease) के लिए भी काफी फायदेमंद रहा. फरवरी 2019-20 के मुकाबले फरवरी 2020-21 में सांस के मरीजों की संख्या में 28 प्रतिशत से ज्यादा की कमी दर्ज की गई है.
नई दिल्ली: साल 2020 में कोरोना संक्रमण ने दुनिया को जब से अपनी चपेट में लिया उसके बाद से लोगों को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) समेत हर हेल्थ एक्सपर्ट ने कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाने, दो गज दूरी का पालन करने और हाथों को समय-समय पर सैनिटाइज करने का मंत्र दिया. जिसका लोगों ने पालन करना भी शुरू किया. बचाव की यह तरकीब कोरोना को रोकने में तो सफल हुई ही, साथ ही भारत में कॉमन कोल्ड (Common Cold) और सीजनल फ्लू (Seasonal Flu) से भी बचाव में कारगर साबित हुई. ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट (All India Organisation of Chemist and Druggist) के अनुसार, भारत में फरवरी 2020 से फरवरी 2021 तक कॉमन कोल्ड (Common Cold) और फ्लू (Flu) की मामूली दवाओं की बिक्री में 14 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई.More Related News