
World boss day: बॉस और इम्पलाई के रिश्ते पर कुछ चटपटे जोक्स
Zee News
World boss day: बॉस और इम्पलाई के रिश्ते पर कुछ चटपटे जोक्स
नई दिल्ली: वर्ल्ड बॉस डे के मौके पर बॉस और मुलाजिम के रिश्ते पर कुछ गुदगुदाते हुए चुटकुले पेश कर रहे हैं. इन चुटकुलों को व्हाट्सएप, इंटरनेट और दीगर जराए से लिाया गया है. इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है. किसी मजहब, जाति, नस्ल, लिंग, रंग या जिस्मानी कमी की बुनियाद पर किसी का मजाक उड़ाना या नीचा दिखाना नहीं है.
1. बॉस ने जोक सुनाया. पूरी टीम हंसने लगी. सिवाए पप्लू के. बाॉस: संता तू नहीं हंसा, तुझे मेरा जोक समझ नहीं आया क्या? संता : सर, मेरा दूसरी कंपनी में सेलेक्शन हो गया है...!!!
More Related News