
World Boss Day: जानें कैसा बॉस होता है सबसे बेहतर, क्यों मनाया जाता है बॉस डे
Zee News
दुनिया भर में 16 अक्टूबर को विश्व बॉस डे (World Boss Day) मनाया जाता है.
नई दिल्ली: दुनिया भर में 16 अक्टूबर को विश्व बॉस डे (World Boss Day) मनाया जाता है. इस मौके पर हम आपको बताएंगे कि (World Boss Day) वर्ल्ड बॉस डे क्यों मानाया जाता है और कैसा बॉस सबसे बेहतर होता है.
मनाने का मकसद इस दिन को मनाने का मकसद यह है कि मुलाजिम अपने बॉस की इज्जत करें और बॉस काम की जगज (Work Place) पर अपने मुलाजिम के साथ अच्छा सुलूक करे. माना जाता है कि इस तरह के इवेंट से बॉस और मुलाजिम के रिश्ते (Boss Employee Relation) मजबूत होंगे और मुलाजिम कंपनी की बेहतरी (Company Betterment) के लिए काम करेंगे.
More Related News