
Work from Home से खुश हैं लोग, सर्वे में 62 प्रतिशत लोगों ने जताई सहमति
Zee News
अगर लोगों को वर्क फ्रॉम होम (Work from Home) जैसी सुुविधाएं मिलें तो वे कम सैलरी में भी काम करने को तैयार हो सकते हैं. एक सर्वे में यह खुलासा हुआ है.
नई दिल्ली: कोरोनावायरस महामारी में घर से काम (Work from Home) का चलन बढ़ा है. इस बीच एक नए सर्वे में सामने आया है कि कर्मचारी भी ऑफिस जाए बिना घर से काम को पसंद कर रहे हैं. सर्वे में शामिल 62 प्रतिशत कर्मचारियों ने कहा है कि वह घर से काम (Work from Home) करके खुश हैं. लगभग 56 प्रतिशत कर्मचारियों ने कहा कि वे ऑफिस से दूर रहकर और अधिक अच्छे ढंग से काम कर पाते हैं. 61 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे घर से काम करते हुए अपनी आठ घंटे की शिफ्ट में अधिक काम कर सकते हैं. यह दावा लोगमीइन की ओर से संचालित फॉरेस्टर स्टडी में किया गया है.More Related News