Women Reservation Bill: सोनिया बोलीं- मैं राजीव के बिल का समर्थन करूंगी, भाजपा सांसद का पलटवार- ये मोदी का बिल
Zee News
Women Reservation Bill: सोनिया गांधी ने बुधवार को सदन में कहा कि महिला आरक्षण अधिनियम राजीव गांधी का बिल है, मैं इसका समर्थन करती हूं. इस पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि ये बिल पीएम मोदी का है.
नई दिल्ली: Women Reservation Bill: संसद का विशेष सत्र जारी है. आज महिला आरक्षण बिल पर चर्चा हो रही है, ये बिल आज ही लोकसभा में पास होना है. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को पहली बार नई में भाषण दिया. सोनिया गांधी ने महिला आरक्षण बिल पर अपने विचार रखे. सोनिया गांधी ने इस बिल को राजीव गांधी से जुड़ा हुआ बताया और इसका समर्थन किया. साथ ही सरकार से इस बिल को जल्द अमल में लाने की मांग की.
बिहार में मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने शनिवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार सियासी हमला बोला. राजद नेता के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'थका हुआ मुख्यमंत्री' बताए जाने पर सदा ने पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने ही तेजस्वी यादव को दो बार डिप्टी सीएम बनाया, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए.