
WhatsApp ने अपनी इच्छा से नई प्राइवेसी पॉलिसी पर लगाई रोक, Delhi High Court में दी जानकारी
Zee News
व्हाट्सऐप (WhastsApp) ने शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) को बताया कि कंपनी ने अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी (New Privacy Policy) को फिलहाल अपनी इच्छा से होल्ड पर रखा है.
नई दिल्ली: व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी (WhastsApp New Privacy Policy) को लेकर दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने सुनवाई की. इस दौरान व्हाट्सऐप ने कोर्ट को बताया कि उसने नई प्राइवेसी पॉलिसी को फिलहाल अपनी इच्छा से होल्ड पर रखा है. व्हाट्सऐप (WhastsApp) ने कहा कि जब तक डेटा प्रोटेक्शन बिल लागू नहीं हो जाता, तब तक कंपनी अपने यूजर्स को नई प्राइवेसी पॉलिसी चुनने के लिए मजबूर नहीं करेगी. इसके साथ ही कंपनी ने यह भी बताया कि प्राइवेसी पॉलिसी (New Privacy Policy) नहीं मानने वाले ग्राहकों पर किसी तरह का प्रतिबंध या रोक भी नहीं लगाई जाएगी.More Related News