
WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी की जांच के खिलाफ याचिका पर दिल्ली HC ने फैसला सुरक्षित रखा
Zee News
फेसबुक और व्हाट्सएप ने अपनी याचिकाओं में कहा था कि चूंकि व्हाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, लिहाजा आयोग को जांच का आदेश देने की कोई जरूरत नहीं थी.
नई दिल्ली: फेसबुक और व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी की जांच के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट फैसला सुरक्षित रख लिया है. दरअसल, फेसबुक और व्हाट्सएप ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी है. CCI ने 24 मार्च को फेसबुक और व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी के जांच के आदेश के दिए थे. दिल्ली हाई कोर्ट में इस मामले में मंगलवार को प्रतिस्पर्धा आयोग के वकील अमन लेखी ने कहा कि CCI इस मामले में प्रतिस्पर्धा के पहलुओं पर गौर कर रहा है.More Related News