
Whatsapp का एक शानदार नया फीचर, अकाउंट को एक साथ 4 स्मार्टफोन्स में कर सकेंगे एक्सेस
Zee News
मल्टी-डिवाइस सपोर्ट के अलावा, रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि व्हाट्सएप एक नए पासवर्ड-प्रोटेक्टेड एन्क्रिप्टेड चैट बैकअप फीचर पर काम कर रहा है.
सैन फ्रांसिस्को: व्हाट्सएप यूजर्स आने वाले महीनों में अपने अकाउंट को चार लिंक्ड डिवाइस से एक्सेस कर सकेंगे. कंपनी के हेड विल कैथकार्ट ने यह ऐलान किया है. डब्ल्यूएबेटलइंफो के साथ हुए एक इंटरव्यू के मुताबिक, आने वाले महीनों में, मल्टी डिवाइस फीचर की वजह से आईपैड पर व्हाट्सएप को सपोर्ट किया जा सकता है. फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने भी इस बात की तस्दीक की कि व्हाट्सएप में एक डिसअपियरिंग (ओझल होना) वाला मोड आ रहा है, जो ऑटोमेटिक तौर पर नए चैट थ्रेड्स में मोमेंट्री पैगामात को सक्षम करता है.More Related News