![WFI President: कौन हैं संजय सिंह, जिनके कुश्ती संघ के अध्यक्ष बनते ही साक्षी ने सन्यास लिया](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/12/21/2537462-brij.jpg)
WFI President: कौन हैं संजय सिंह, जिनके कुश्ती संघ के अध्यक्ष बनते ही साक्षी ने सन्यास लिया
Zee News
WFI New President: बृजभूषण सिंह के करीबी माने जाने वाले संजय सिंह उर्फ बबलू WFI के अध्यक्ष बने हैं. इसके बाद पहलवान साक्षी मालिक ने कुश्ती छोड़ने का ऐलान कर दिया है.
नई दिल्ली: WFI New President: भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के नए अध्यक्ष का चुनाव हो गया है. संजय कुमार सिंह उर्फ बबलू WFI के नए अध्यक्ष चुने गए हैं. संजय सिंह (Sanjay Singh) के नाम की घोषणा के बाद महिला पहलवान साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने कुश्ती छोड़ने का ऐलान कर दिया. साक्षी ने कहा कि यदि कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह का बिजनेस पार्टनर और करीबी इस फेडरेशन में रहेगा, तो मैं कुश्ती को त्यागती हूं. चलिए, जानते हैं कि संजय सिंह कौन हैं, जिनके अध्यक्ष बनते ही साक्षी ने कुश्ती से सन्यास ले लिया.
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.