
West Bengal Panchayat Election: क्या बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के लिए बनाए 'सुरक्षित ठिकाने'?
Zee News
West Bengal Panchayat Election 2023: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में जारी हिंसा के बीच बीजेपी अपने प्रत्याशियों के लिए सुरक्षित ठिकाने बना रही है. दरअसल कई बीजेपी प्रत्याशियों का कहना है कि उन पर खतरा मंडरा रहा है और वो अपने घर वापस नहीं लौट सकते. एक प्रत्याशी का कहना है कि वह चुनाव लड़ रहा है लेकिन अपने क्षेत्र में नहीं जा सकता.
नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव इस बार केंद्रीय सुरक्षा बलों की निगरानी में संपन्न कराए जाएंगे. कलकत्ता हाईकोर्ट के इस निर्णय पर अब सुप्रीम कोर्ट भी मुहर लगा चुका है. सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की कि हिंसा के माहौल में चुनाव नहीं कराया जा सकता. चुनाव निष्पक्ष और स्वतंत्र होना चाहिए. लेकिन इन सबके बीच ऐसी भी खबरें सामने आ रही हैं कि बीजेपी के प्रत्याशी भय के कारण अपने घरों को वापस नहीं जा रहे हैं. इसी वजह से बीजेपी अपने प्रत्याशियों के लिए 'सुरक्षित ठिकाने' बना रही है.