
West Bengal: NIA ने TMC नेता Chhatradhar Mahato को किया गिरफ्तार, CPIM लीडर के Murder Case में कार्रवाई
Zee News
नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के नेता छत्रधर महतो को रविवार को गिरफ्तार कर लिया.
कोलकाता: नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के नेता छत्रधर महतो को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. छत्रधर महतो को साल 2009 के सीपीआई नेता प्रबीर महतो की हत्या के मामले में अरेस्ट किया गया है. West Bengal: National Investigation Agency (NIA) has arrested TMC leader Chhatradhar Mahato in connection with 2009 murder case of CPI(M) leader Prabir Mahato. He will be produced before the court today.More Related News