
West Bengal: Jnaneswari Express ट्रेन हादसे में मौत के 11 साल बाद फिर से जिंदा हुआ शख्स, CBI जांच में खुलासा
Zee News
Man Found Alive After 11 Years: अमृतवन चौधरी की बहन इस वक्त केंद्र सरकार की एक नौकरी कर रही हैं. जो भाई की मौत के बाद मुआवजे के तौर पर उन्हें मिली हुई है.
कोलकाता: साल 2010 में पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर में हुए ज्ञानेश्वरी ट्रेन हादसे में मृतक घोषित किया जा चुका 38 साल का एक शख्स 11 साल बाद जिंदा मिला है. रहस्य का खुलासा तब हुआ, जब सीबीआई ने शनिवार शाम को उत्तर कोलकाता के जोरबागान से अमृतवन चौधरी नाम के एक शख्स को हिरासत में लिया. हादसे के वक्त शख्स की उम्र 27 साल थी. बता दें कि ज्ञानेश्वरी रेल हादसे में मृत लोगों की लिस्ट में अमृतवन चौधरी का नाम भी शामिल था. 28 मई, 2010 को पश्चिमी मिदनापुर में माओवादियों ने कथित तौर पर एक भयावह दुर्घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान मुंबई जा रही ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस पटरी से उतरने के बाद सामने से एक मालगाड़ी के साथ जा भिड़ी थी. इस हादसे में 148 यात्रियों ने जान गंवाई थी.More Related News