![West Bengal Elections: योगी आदित्यनाथ के चुनाव प्रचार से BJP को कितना फायदा पहुंचेगा?](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/18/786664-yogi.jpg)
West Bengal Elections: योगी आदित्यनाथ के चुनाव प्रचार से BJP को कितना फायदा पहुंचेगा?
Zee News
पश्चिम बंगाल में 8 मरहलों में चुनाव होंगे. इसके लिए तमाम सियासी पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में 8 मरहलों में चुनाव होंगे. इसके लिए तमाम सियासी पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है. सियासत की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी को नेताओं के बीच ज़ोरदार आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है.पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) के पेश-ए-नज़र बीजेपी ने अपने फायर ब्रांड हिंदूवादी नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को चुनावी दंगल में उतार दिया है. बीजेपी हिंदू मतदाताओं के बीच योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता और उनकी आक्रामक प्रचार शैली को पूरी तरह से भुनाना चाहती है. इसी कड़ी में मंगलवार को योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल के मालदा से अपने चुनावी अभियान का आग़ाज़ किया. मालदा से चुनावी अभियान के शुरू करने पीछे की रणनीति भी यही है कि वहां बीजेपी योगी की हिंदू वादी छवि का भरपूर फ़ायदा उठाना चाहती है. मालदा वह ज़िला है जहां मुस्लिम आबादी 50 फ़ीसदी से ज़्यादा है. ये ज़िला घुसपैठ और रिफ्यूजी की समस्याओं से भी जूझ रहा है और नक़ली नोट के कारोबार के लिए भी जाना जाता है. यहां बड़े पैमाने पर ग़ैरक़ानूनी हथियारों की तस्करी भी एक बड़ी समस्या है. ऐसे में बीजेपी को लगता है कि मालदा में योगी अपने हिंदू वादी और कठोर प्रशासनिक छवि से हिंदू वोटरों को ध्रुवीकरण करके उन्हें एस साथ लाने में कामयाब हो जाएंगे.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.