
West bengal Election Results 2021: Mamata Banerjee की जीत से गदगद विपक्ष, अखिलेश बोले- BJP को मिला महिला के अपमान का जवाब
Zee News
पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार ममता बनर्जी सरकार बनाती दिख रही हैं. रुझानों से साफ है कि सत्ताधारी TMC को 200 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं मुख्य विपक्षी दल बीजेपी 100 सीटों के भीतर सिमटती नजर आ रही है.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार ममता बनर्जी सरकार बनाती दिख रही हैं. रुझानों से साफ है कि सत्ताधारी TMC को 200 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं मुख्य विपक्षी दल बीजेपी 100 सीटों के भीतर सिमटती नजर आ रही है. रुझानों में ममता की जीत के साथ ही देशभर के विपक्षी नेता उन्हें बधाई देने में जुट गए हैं. बंगाल में ममता बनर्जी की जीत विपक्ष के लिए किसी ऑक्सीजन से कम नहीं है. ममता को जीत की बधाई देते हुए दिल्ली के सीएम और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'एतिहासिक जीत के लिए ममता बनर्जी को बधाई, क्या शानदार लड़ाई लड़ी, बंगाल के लोगों को भी बधाई.'More Related News