
West Bengal Election 2021: वोटर्स की आवाज बने Kiska Bengal और Bengal Chaley Hum शो, ज़ी न्यूज़ पर हो रहे हैं प्रसारित
Zee News
ज़ी न्यूज़ पर प्रसारित हो रहे शो 'बंगाल चले हम' (Bengal Chaley Hum) और 'किसका बंगाल' (Kiska Bengal) बंगाल चुनावों में वोटर्स की आवाज बन गए हैं. इन दोनों शो में वोटर्स की नब्ज टटोलने और पार्टियों तक उनके मुद्दे पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल ( West Bengal) में विधान सभा चुनाव की घोषणा होने से पहले पिछले साल तक वहां पर राजनीतिक युद्ध का मैदान खुल गया था. यह इस बात का आसान सा संकेत था कि पश्चिम बंगाल में जल्द ही बड़े चुनाव होने वाले हैं. इसकी पहली झलक उस समय भी दिखाई दी, जब Zee News ने दिसंबर 2020 में अपना स्पेशल कार्यक्रम 'किसका बंगाल' (Kiska Bengal) लॉन्च किया. यह शो आधे घंटे का न्यूज बुलेटिन है, जिसमें पश्चिम बंगाल चुनावों से जुड़ी स्टोरी और लेटेस्ट चुनावी अपडेट दिखाए जाते हैं. इस साल फरवरी में पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनावों की घोषणा के बाद Zee News ने एक नया शो 'बंगाल चले हम' (Bengal Chaley Hum) शुरू किया. इस शो में ज़ी न्यूज़ बंगाल के कोने-कोने में जाकर वहां के जमीनी मुद्दों, आम लोगों की आकांक्षाओं और राजनीतिक पार्टियों के चुनावी वायदों को सामने ला रहा है. इससे वहां के वोटर्स को सही फैसले पर पहुंचने में मदद भी मिल रही है. इस शो में ज़ी न्यूज़ बंगाल के सभी बड़े इलाकों और विधान सभा क्षेत्रों को कवर कर रहा है.More Related News