
West Bengal Election 2021: ममता ने की बचे हुए चरणों का मतदान एक साथ कराने की मांग, केंद्र से मांगी ऑक्सीजन
Zee News
बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने इलेक्शन कमीशन से पश्चिम बंगाल चुनाव (West Bengal Election 2021) के बचे हुए चरणों को एक साथ कराए जाने का अनुरोध किया है.
कोलकाता: कोरोना (Corona) के बेकाबू हालात को लेकर तृममूल कांग्रेस प्रमुख व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर लोगों की जिंदगी से खेलने का आरोप लगाया है. ममता ने लोगों से कहा है कि घबराने की नहीं लेकिन सतर्क रहने की जरूरत है. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा है, मैंने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. टीके के लिए राज्य सरकार भुगतान करेगी लेकिन फिर भी उन्होंने (केंद्र सरकार ने) हमें वैक्सीन खरीदने नहीं दी. ममता ने कहा है, टीकों की कमी है. ऑक्सीजन और दवाओं की भी कमी है. साथ ही उन्होंने टीका लेने के बाद भी पॉजिटिव हो रहे लोगों के मामलों पर चिंता जताई.More Related News