
West Bengal Election 2021: बंगाल: PM नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली में कटौती, जानें क्यों लिया ये फैसला
Zee News
अब सिर्फ 23 अप्रैल को पीएम मोदी बंगाल में रैली करेंगे. ये पीएम मोदी की बंगाल में आखिरी रैली होगी, जिसमें 7वें और 8वें चरण में मतदान वाली जगहों को कवर किया जाएगा.
कोलकाता: कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर का असर पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बाकी बचे चरणों के चुनाव पर पड़ता नजर आ रहा है. आलम ये है कि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी अपनी चुनावी रैलियों में कटौती करने का फैसला किया है. इस फैसले के अनुसार, अब सिर्फ 23 अप्रैल को पीएम मोदी बंगाल में रैली करेंगे. ये पीएम मोदी की बंगाल में आखिरी रैली होगी, जिसमें 7वें और 8वें चरण में मतदान वाली जगहों को कवर किया जाएगा. यानी 23 तारीख को 4 शहरों में पीएम मोदी रैली करेंगे. इसमें मालदा, मुर्शिदाबाद, सिवरी और साउथ कोलकत्ता का नाम शामिल है.More Related News