
West Bengal Election 2021: कभी भू अधिग्रहण विरोधी आंदोलन का केंद्र था Nandigram, अब 14 साल चाहता है विकास
Zee News
बंगाल में नंदीग्राम (Nandigram) इस समय सबसे बड़ी हॉट सीट बनी हुई है. इसी सीट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीजेपी के शुवेंदु अधिकारी आमने-सामने हैं.
नंदीग्राम (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में 14 साल पहले उद्योग के लिए कृषि भूमि अधिग्रहित करने के खिलाफ खूनी आंदोलन हुआ, जिसने राज्य की राजनीतिक तस्वीर बदल दी थी. अब वही नंदीग्राम (Nandigram) चाहता है कि इलाके में उद्योगों का विकास हो ताकि काम की तलाश में लोगों को बाहर न जाना पड़े. नंदीग्राम (Nandigram) में चुनावी लड़ाई का अखाड़ा फिर से तैयार है. इससे पहले इसी इलाके ने 34 साल पुरानी शक्तिशाली वाम सरकार को हिला दिया था और वर्ष 2011 में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के लिए सत्ता में आने का रास्ता साफ किया था. इस बार एक अप्रैल को यहां मतदान होगा. इस सीट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का उनके कभी भरोसेमंद रहे और अब विरोधी बने शुवेंदु अधिकारी से मुकाबला है. इस विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक और सांप्रदायिक आधार पर ध्रुवीकरण देखने को मिल रहा है. हालांकि पार्टियों और स्थानीय लोगों की इस मामले पर एक राय है कि इस इलाके में उद्योगों का खुले दिल से स्वागत किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि अब उद्योगों को वर्ष 2007 की तरह कड़े विरोध का सामना नहीं करना पड़ेगा.More Related News