
West Bengal Election में ममता की 'व्हीलचेयर' ने पकड़ी रफ्तार, रोड शो के बाद करेंगी जनसभा
Zee News
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पुरुलिया में आज चुनाव प्रचार के तहत व्हीलचेयर पर अपनी पहली जनसभा संबोधित करेंगी. इससे पहले रविवार को ममता रोड शो कर चुकी हैं.
कोलकाता: नंदीग्राम में अपने बाएं पैर में चोट लगने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिलते ही टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) एक बार फिर प्रचार अभियान में जुट गई हैं. ममता बनर्जी आज व्हीलचेयर पर अपनी पहली सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगी. ममता बनर्जी आज पुरुलिया जिले में दो जनसभाएं करेंगी. अपने प्रचार अभियान के कार्यक्रम के अनुसार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को सोमवार से तीन जिलों - पुरुलिया, बांकुरा और झारग्राम का दौरा करना है. सूत्रों ने कहा कि ममता इन सभी जिलों में हेलीकॉप्टर से यात्रा करेंगी. पुरुलिया के बाघमुंडी और बलरामपुर में जनसभा संबोधित करेंगी. पैर में चोट लगी होने की वजह से चलने में सक्षम नहीं हैं इसलिए मैदान से सटे हेलीपैड पर उतरने के बाद ममता गाड़ी से रैली स्थल तक पहुंचेंगी. मंच पर पहुंचने के लिए एक रैंप बनाई गई है. व्हीलचेयर की मदद से रैंप के जरिए ममता मंच पर पहुंचेंगी और जनसभा संबोधित करेंगी.More Related News