
West Bengal Election: किसके सिर सजेगा नंदीग्राम का ताज, देखिए सीट का क्या है समीकरण
Zee News
पश्चिम बंगाल समेत देश के 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में पड़े वोटों की गितनी की शुरू हो गई है. शाम तक नतीजों का ऐलान हो जाएगा. यूं तो सभी राज्यों के चुनाव अहम हैं लेकिन सभी निगाहें पश्चिम बंगाल पर टिकी हुई हैं. बंगाल में भी सबसे हॉट सीट नंदीग्राम पर.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल समेत देश के 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में पड़े वोटों की गितनी की शुरू हो गई है. शाम तक नतीजों का ऐलान हो जाएगा. यूं तो सभी राज्यों के चुनाव अहम हैं लेकिन सभी निगाहें पश्चिम बंगाल पर टिकी हुई हैं. बंगाल में भी सबसे हॉट सीट नंदीग्राम पर. जहां राज्य की मौजूदा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी आमने सामने हैं. नंदीग्राम में 1 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. जिसमें करीब 88 फीसदी लोगों ने वोट डाले थे. यह वोट फीसद पिछले यानी साल 2016 के चुनाव से 1 फीसद ज्यादा है. पिछली बार ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी से सुवेंदु अधिकारी ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. लेकिन इस बार सुवेंदु ममता बनर्जी के ही खिलाफ इस सीट पर खड़े हैं. चुनावी सभाओं के दौरान दोनों ही नेताओं ने एक दूसरे खूब आरोप प्रत्यारोप भी लगाए थे.More Related News