
West Bengal Election: ईद के दिन वोटिंग पर ओपोजीशन पार्टियों का फूटा गुस्सा, एलेक्शन कमीशन पर लगाया ये आरोप
Zee News
West Bengal Election 2021: टीएमसी, लेफ्ट और कांग्रेस ने ईद के दिन एलेक्शन कमिशन के वोटिंग कराने के फैसले की तंकीद करते हुए आयोग पर मुसलमानों के खिलाफ भेदभाव का इलजाम लगाया है.
कोलकाता: एलेक्शन कमीशन ने पश्चिम बंगाल की समशेरगंज विधानसभा सीट पर वोटिंग के लिए जिस दिन का इंतेखाब किया है, माना जा रहा है कि उसी दिन ईद भी है. अब एलेक्शन कमीशन के इस फैसले पर बंगाल में जम कर सियासत शुरु हो गई है. टीएमसी, लेफ्ट और कांग्रेस ने एलेक्शन कमीशन के फैसले पर सावाल खड़े किए हैं, जबकि भाजपा ने पलटवार किया है. टीएमसी, लेफ्ट और कांग्रेस ने ईद के दिन एलेक्शन कमिशन के वोटिंग कराने के फैसले की तंकीद करते हुए आयोग पर मुसलमानों के खिलाफ भेदभाव का इलजाम लगाया है. वहीं बीजेपी ने एलेक्शन कमीशन का बचाव करते हुए कहा कि बीहू और चिथिरई के दिन भी मतदान हुए हैं.More Related News