
West Bengal: BJP सांसद जयंत कुमार रॉय पर हुआ हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
Zee News
न्यूज़ एजेंसी एएनआई मुताबिक सांसद डॉ. जयंत कुमार रॉय जब हिंसा के शिकार कार्यकर्ताओं से मिलकर 5 बजे लौट रहे थे तब उन पर हमला हुआ, जिसमें दो दूसरे बीजेपी कार्यकर्ता भी ज़ख्मी हो गए.
जलपाईगुड़ी: बंगाल के जलपाईगुड़ी से बीजेपी MP डॉ. जयंत कुमार रॉय (Dr.Jayanta kumar roy) पर हमला हुआ है, जिसमें वह गंभीर तौर पर ज़ख्मी हो गए हैं. उन्हें ज़ख्मी हालत में करीबी अस्पताल उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. डॉ. जयंत कुमार रॉय के साथ साथ दो बीजेपी कार्यकर्ता भी ज़ख्मी हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ये हमला जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज प्रखंड के भंडारी गच इलाके में उस वक्त हुआ जब डॉ. जयंत कुमार रॉय अपने चंद कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव के बाद हुई हिंसा की वजह से बेघर हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलकर लौट रहे थे.More Related News